भोजपुर:जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शराब को लेकर छापेमारी करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इस घटना में आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. हालांकि, पुलिस ने इस दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को कौशिक दुलारपुर गांव में शराब की सूचना मिली थी. जिसके बाद दल-बल के साथ पुलिसकर्मी छापेमारी करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने कुछ ग्रामीण महिलाओं को हिरासत में लिया. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण उग्र हो गए और पत्थरबाजी शुरू कर दी.