बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज, गांव सहित 3 किमी तक का दायरा सील - corona patient found in bhojpur

कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए गांव को सील कर दिया है. मेडिकल टीम गांव के लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है. लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है.

bhojpur
bhojpur

By

Published : Apr 21, 2020, 4:24 PM IST

भोजपुर:जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन काफी सतर्क और सख्त दिखाई दे रहा है. प्रशासन ने जिले को पूरी तरह से सील कर दिया है. लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है. वहीं, करोना पॉजिटिव मरीज के गांव रामपुर को भी पुलिस ने बैरियर लगाकर पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

बता दें कि सदर अस्पताल की मेडिकल टीम करोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले परिजन और रिश्तेदारों को चिन्हित कर उन्हें क्वॉरेंटाइन करने लगी है. पुलिस कोरोना पॉजिटिव मरीज के गांव के साथ 3 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी गांव पर भी नजर बनाई हुई है. पुलिस के साथ-साथ मेडिकल टीम इन गांव के लोगों का स्क्रीनिंग कर रही है. वहीं, कोरोना को लेकर जिला प्रशासन सख्त है. पुलिस लोगों को घर में रहने की हिदायत दे रही है.

कोरोना मरीज मिलने के बाद गांव को किया गया सील

100 लोगों की हो चुकी है स्क्रीनिंग
बड़हरा प्रखंड के चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि मरीज के करोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से ही सभी लोगों की स्क्रीनिंग कि जा रही है. अभी तक करीब 100 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. जिसमें कुछ लोग संदिग्ध भी मिले हैं. उनकी जांच की जा रही है. फिलहाल अभी तक भोजपुर में एक ही करोना संक्रमित मरीज मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details