बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: यहां सरकारी गड्ढा है, सावधानी से चलिए नहीं तो ऐसे ही गिरेंगे - बिहार न्यूज

आरा शहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें सड़क पर खोदे गए गड्ढ़े में एक महिला और एक वृद्ध व्यक्ति गिरते नजर आ रहे हैं. वहीं सड़क पर गड्ढे खोदने के बाद उसे नहीं भरने से नाराज स्थानीय लोगों ने 'सरकारी गड्ढे' का बोर्ड लगा दिया.

आरा
आरा

By

Published : Jul 12, 2021, 11:05 AM IST

भोजपुर:यूं तो सोशल मीडिया (Social Media) पर हर दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल (Video Viral) होता है. रोज कोई स्टार बनता है, तो कोई नया ट्रेंड लेकर बाजार में आता है. लेकिन आरा में इस बार एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो भोजपुर जिला प्रसाशन की लापरवाही का पोल खोल रहा है. यह वायरल वीडियो आरा नगर निगम की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़ा कर रहा है.

ये भी पढ़ें:VIDEO: नाव वाले सवारी ढो रहे हैं, या मौत को बुलावा दे रहे हैं

इस वायरल वीडियो में जहां एक तरफ बोर्ड दिखाई दे रहा है "सरकारी गड्ढे" का तो दूसरी तरफ इस गड्ढे में गिरती एक महिला की तस्वीर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि ये वायरल वीडियो आरा शहर के पॉस इलाका बाबू बाजार का बताया जा रहा है. वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि नल-जल योजना के तहत संवेदक के द्वारा इस गड्ढे को खुदवाया गया था लेकिन बारिश की वजह से काम आगे नहीं बढ़ सका और अब लगातार हो रही बारिश की वजह से गड्ढे में पानी भर गया है. जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को गड्ढे का अंदाजा नहीं लग पा रहा है. जिसके चलते पुरुष हो या महिलाएं दोनों इसमें गिर जा रहे हैं.

देखें ये वीडियो

नल-जल योजना के तहत खोदे गए इस गड्ढे के पास किसी तरह का घेराव भी संवेदक या नगर-निगम के द्वारा नहीं किया गया है जिससे लगातार यहां घटनाएं हो रही हैं. वहीं स्थनीय वार्ड पार्षद के द्वारा इस गड्ढे को भरने या उस जगह पर मजबूत घेरा बनाने को लेकर कई बार आरा नगर निगम में लिखित शिकायत भी की गई. फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई. अंत में स्थनीय लोगों के द्वारा आक्रोश में वहा सरकारी अनिश्चितकालीन गड्ढे का बोर्ड टांग दिया गया. जिसके बाद पूरे शहर में इसकी चर्चा हो रही है.

ये भी पढ़ें:थाने में पुलिस वाले नहीं हैं 'ऑन ड्यूटी', चौकीदार बोला- 'आराम नहीं करेंगे, जीव नहीं हैं का'

इस वायरल वीडियो में देखा गया कि पहले एक महिला इस गड्ढे में गिरती है. जिसके बाद आनन-फानन में आसपास के लोगों द्वारा उस महिला को गड्ढा से निकाला जाता है और जैसे ही वह महिला वहां से जाती है, उसके थोड़ी ही देर बाद एक वृद्ध व्यक्ति उस गड्ढे में गिर जाता है. बारिश के कारण गड्ढे को नहीं भरा गया है. जिससे लोगों को सड़क पर चलने में परेशानी हो रही है.

नोट- ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details