भोजपुरःजिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो टाउन थाना क्षेत्र के शिवगंज रोड का है. मामला एटीएम कार्ड फ्रांड से जुड़ा हुआ है. वीडियो में कुछ लोग एक युवक की बेल्ट से पिटाई करते हुए दिख रहे हैं. युवक पर एटीएममें पैसे निकालने आये ग्राहकों को झांसा देकर कार्ड बदलने और फिर उनके खाते से पैसे उड़ाने का आरोप है.
इसे भी पढ़ेंःहम नहीं सुधरेंगे! भोजपुर में लॉकडाउन का पालन कराने निकली पुलिस टीम पर हमला
क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा के रहने वाले अजीत कुमार शिवगंज-सपना सिनेमा रोड स्थित एक एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे थे. इस दौरान वहां एक फ्रांड भी पहुंचा था. एटीएम से पैसे निकालने में मदद करने के बहाने उसने अजीत का एटीएम कार्ड बदल लिया.
कई बार के प्रयास के बावजूद जब एटीएम से पैसा नहीं निकला तो अजीत को शक हुआ. उसने चेक किया तो देखा कि यह उसका एटीएम कार्ड नहीं है. इसके बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया.
भीड़ ने की जमकर धुनाई
शोर-शराबा सुनकर मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और भाग रहे फ्राड का पीछा कर उसे धर-दबोचा. इसके बाद लोगों ने बेल्ट, लाठी-डंडे से उसकी पिटाई शुरू कर दी. कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्रॉड को भीड़ से छुड़ाया और इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गई. पुलिस पकड़े गए संदिग्ध से पूछताछ कर रही है.