बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग अभियान जारी, कई लोगों से वसूला गया जुर्माना  - भोजपुर में वाहन चेकिंग

भोजपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग अभियान जारी है. इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा लोगों से पुलिस ने जुर्माना वसूला.

bhojpur
वाहन चेकिंग अभियान

By

Published : Oct 24, 2020, 6:22 PM IST

भोजपुर: चुनाव को लेकर पुलिस व्यापक पैमाने पर तैयारी कर रही है. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए भोजपुर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. चुनाव के मद्देनजर कोइलवर पुलिस जगह-जगह पर चेकिंग लगाकर वाहनों की जांच कर रही है.

पुलिस ने वसूला जुर्माना
पुलिस ने बाइक सवार की तलाशी और हेलमेट की चेकिंग की. इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा लोगों से पुलिस ने जुर्माना वसूला. भोजपुर पुलिस 23 जगहों के विभिन्न लोकेशन पर 24 घंटे चेकिंग कर रही है. जिसमें एक मजिस्ट्रेट, पुलिस ऑफिसर और फोर्स का डिप्टेशन किया गया है.

एसएसटी की बढ़ी संख्या
इसके अलावे 21 फ्लाइंग स्क्वाड टीम बनाई गयी है. सन्देश विधानसभा को एक्सपेंडिचर सेंसिटिव विधानसभा माना गया है. इसलिए वहां पर एसएसटी की संख्या बढ़ाई गई है. आगामी विधानसभा चुनाव को पूरी तरह शांतिपूर्ण बनाने के लिए जिला पुलिस कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

वोट करने की अपील
कोरोना संकट के बावजूद पुलिस हर पहलू पर मुस्तैदी से काम कर रही है. वहीं पुलिस अधिकारियों ने मीडिया के माध्यम से लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में घरों से निकल कर वोट डालने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details