भोजपुर(चांदी): जिले में रविवार को कुछ बाइक सवार अपराधियों ने सिवान के सब्जी कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना चांदी थाना क्षेत्र के खनगांव के पास की है. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, सूचन पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, कारोबारी की हत्या के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
भोजपुर में अपराधियों का तांडव, सब्जी कारोबारी की गोली मारकर हत्या
भोजपुर जिले में रविवार को कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक सब्जी कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. पैसा देने से इनकार करने पर बदमाशों ने कारोबारी को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.
सब्जी कारोबारी की गोली मारकर हत्या
बताया जा रहा है कि मृतक सिवान के नबीगंज थाना क्षेत्र निवासी सुरेंद्र प्रसाद का बेटा बुटन कुमार उर्फ इंद्रजीत था, जो पेशे से सब्जी कारोबारी था. वहीं, घटना के संबंध में पिकअप ड्राइवर ने बताया कि हमलोग सासाराम से सब्जी खरीदकर सिवान लौट रहे थे. इस दौरान चांदी थाना क्षेत्र में खनगांव मोड़ के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने गाड़ी रुकवाकर रंगदारी मांगी. पैसा देने से इनकार करने पर बदमाशों ने कारोबारी को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. कारोबारी सब्जी खरीदने के लिए अक्सर सासाराम जाता था.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, चांदी थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि ड्राइवर के बयान पर तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.