उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, RLJD भोजपुरः बिहार के भोजपुर में उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha in Bhojpur) ने जदयू पर निशाना साधा. उपेंद्र कुशवाहा एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. राष्ट्रीय लोक दल के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने जनता दल युनाइटेड को एक अलग नाम दिया. उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड नहीं, अब जनाजा दल यूनाइटेड हो चुका है. साथ में कहा कि जहां-जहां पूरे बिहार में हम जा रहे हैं, वहां से जेडीयू का खजाना खाली हो जा रहा है. उनके साथी हमारे साथ जुड़ते जा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःBihar Politics: 'राजनीतिक लाभ के लिए हिन्दू-मुसलमान कर रही BJP', अशोक चौधरी के बयान के बचाव में JDU
जगदीशपुर में कार्यक्रमः RLJD राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा एक कार्यक्रम में शामिल होने भोजपुर के जगदीशपुर नयकाटोला पहुंचे थे. जहां पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भरे मंच से उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू पर निशाना साधा. कहा कि जनता दल यूनाइटेड अब जनाजा दल यूनाइटेड हो चुकी है. इसका श्रेय सिर्फ पार्टी के मुखिया को जाता है. पार्टी के जो मुखिया हैं नीतीश कुमार उनकी वजह से ही आज उनका पूरा खजाना खाली होकर मेरे साथ जुड़ता जा रहा है.
जनता दल यूनाइटेड का जनाजा निकल रहाःजदयू की गाड़ी बहुत अच्छे से चल रही थी, लेकिन बीच रास्ते में अचानक ब्रेक लगाने की वजह से गाड़ी का दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सभा को संबोधित करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी कहा कि जनता दल यूनाइटेड का सिर्फ बोर्ड रह चुका है. उसके अंदर का पूरा मटेरियल खाली हो चुका है. बिहार की जनता को नीतीश कुमार ने धोखा दिया है, क्योंकि बिहार का हर एक समाज उनके साथ था जो आरजेडी के विरोधी था, लेकिन आज आरजेडी के साथ जाने की वजह से जनता दल यूनाइटेड का जनाजा निकल रहा है.
"हम नीतीश कुमार को समझाना चाह रहे थे, जेडीयू कमजोर हो रही है, बिखर रही है, उस समय वह समझे नहीं. कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को जहां जाना है जाए. तो हम भी उस समय बोल दिए थे कि बीना हिस्सा लिए कहीं नही जाएंगे. हिस्सा भी अब ऐसे ले रहे हैं जैसे कि पूरा मेरा ही हो. आरजेडी का विरोधी और नीतीश कुमार के साथ धोखा खाए हर समाज के लोग हमसे जुड़ते जा रहे हैं. जनता दलयू अब जनाजा दलयू हो गया है."-उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, RLJD