भोजपुर(कोइलवर):जिले के बबुरबानी घाट के पास सोन नदी से पुलिस ने अज्ञात शव बरामद किया है. शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंचकर पुलिस ने अज्ञात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
भोजपुर: सोन नदी में तैरता हुआ शव बरामद, पहचान करने में जुटी पुलिस - सोन नदी में तैरता हुआ शव बरामद
नदी से बरामद हुए अज्ञात़ शव देखकर आशंका जताई जा रही है कि वह बालू मजदूर है. हालांकि, पुलिस ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
खबर लिखे जाने तक युवक कि शिनाख्त नहीं हो पाई. फिलहाल पुलिस युवक की शिनाख्त कराने में जुटी हुई है. नदी से बरामद हुए अज्ञात युवक के शव देखकर आशंका जताई जा रही है कि वह बालू मजदूर है. मजदूरी करने के क्रम में मजदूर युवक नदी में जा गिरा होगा, जिसके बाद डूबने से उसकी मौत हो गई है. हालांकि इस बात की किसी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
बता दें कि बरामद अज्ञात शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया. कोइलवर थाना प्रभारी संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक की मौत कैसे हुई है. फिलहाल पुलिस मृतक के बारे में जानकारी हासिल करने में जुटी हुई है. संभावना यह भी है कि शव कहीं दूसरी जगह से बहकर आया है, जिसके कारण पहचान नही हो पा रही है.