भोजपुरःबिहार की राजनीति में अपने ही पार्टी के नेताओं पर निशाना साधना चलन हो गया है. महागठबंधन में राजद नेता सुधाकर सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया था तो अब भाजपा में तकरार हो गया है. सोमवार को केंद्रीय मंत्री सह आरा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद आरके सिंह अपने ही पार्टी के विधायक पर जमकर हमला होला. उन्होंने चोर कहते हुए कहा 'ऐसे विधायक और नेता को आरके सिंह अपनी जूते की नोक पर रखते हैं'. विधायक के अलावे आरा के मेयर को भी खुले मंच से चोर और डकैत कहा. बता दें कि आरा में एक कार्यक्रम के उद्घाटन में शामिल होने पहुंचे थे. जहां पर कार्यक्रम में अपने ही पार्टी के नेता पर निशाना साधा.
यह भी पढ़ेंःराजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंंजन गगन ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कह दी यह बात
केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने अपने ही पार्टी के विधायक पर साधा निशाना उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे आराः उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने भरे मंच से विधायक पर निशाना साधा. आरके सिंह ने सबसे पहले कहा कि हम जब गृह सचिव थे, तब डंडा मारकर कर अधिकारी और इंजीनियरों से काम करवाते थे. मेरे कार्यकाल में भ्रष्ट अधिकारियों की कोई जगह नही थी. इसके बाद बीजेपी सदर विधायक सह पूर्व कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह की पर इशारा करते जमकर भड़ास निकाली.
बिहार में यूरिया की किल्लत फिर भी नेपाल भेजा रहा थाः केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने बीजेपी पूर्व कृषि मंत्री सह सदर विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह की ओर इशारा करते हुए कहा कि बिहार में यूरिया की किल्लत थी लेकिन नेपाल में यूरिया भेजा जा रहा था. आखिर कहां से यूरिया नेपाल गया. ऐसे नेताओं को शर्म आनी चाहिए. ऐसे नेता और विधायक को आरके सिंह अपनी जूते की नोक पर रखता है, ऐसा है आपका सांसद.
मेयर और पार्षद को कहा चोरः केंद्रीय मंत्री ने सिर्फ विधायक को ही नहीं आरा नगर निगम के मेयर और पार्षद पर भी हमला बोला. कहा कि यहां के मेयर और पार्षद सभी चोर-डकैत हैं. क्यो ऐसे चोर को आप लोग वोट दे कर चुनते? मेयर पर विधायक नजर रखते हैं, कहां है विधायक? एक बार फिर से बिना नाम लिए बीजेपी विधायक पर ही आरके सिंह ने हमला किया.
दलालों और भ्रष्ट नेताओं से नफरतः कार्यक्रम के अंत में अपनी बात को खत्म करने के पहले आरके सिंह ने कहा कि मेरा काम करने का अपना तरीका है. गृह सचिव का काम दिया गया तो डंडा मारकर कराए. पूरे देशभर में सड़क बना दिया. हमें भ्रष्टाचार, दलालों और भ्रष्ट नेताओं से नफरत है. हमने काम किया है, ऐसे ही हम काम करेंगे. चाहे आप वोट दे या न दे, इससे हमको कोई फर्क नहीं पड़ेगा.