भोजपुर: केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने सोमवार को आरा कोर्ट में सरेंडर (Union Minister RK Singh surrendered in Arrah) किया. पांच हजार की जमानत राशि पर आरके सिंह की बेल मंजूर (RK Singh bail granted) कर ली गई. 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान धारा 144 के उल्लंघन के मामले में उनके खिलाफ धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें: भारत में निर्मित बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम की लॉन्चिंग, माइनस 20 डिग्री में भी काम करेगा कम वजन का इन्वर्टर