बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने वीसी के जरिए 2.34 करोड़ की 28 परियोजनाओं का किया लोकार्पण - bhojpur

आरा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण सांसद सह केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से की.

bhojpur
भोजपुर

By

Published : Sep 16, 2020, 10:42 PM IST

भोजपुर: आगामी विधानसभा चुनाव के लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इस बीच जिले में कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. इसी कड़ी में आरा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण सांसद सह केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से की.

केन्द्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह ने दिल्ली से वीसी के माध्यम से आरा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं अन्तर्गत 2.34 करोड़ रूपये की लागत से 28 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन शहर के रमना मैदान स्थित हनुमान मंदिर के पास किया गया. जिसमें पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय टाइगर, आरा के पूर्व विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह सहित पार्टी के कई जिलास्तरीय नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

कई अधिकारी रहे मौजूद
वहीं इस लोकार्पण के दौरान सांसद आर.के.सिंह के साथ कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान सांसद आर.के.सिंह ने आरा के लोगों को बधाई देते हुए आनेवाले समय मे कई और सौगातें देने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details