भोजपुर:बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव (Babu Veer Kunwar Singh Victory Celebrations) कार्यक्रम के सिलसिले में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह आरा पहुंचे थे. उन्होंने 23 अप्रैल को होने वाले अमृत महोत्सव के बारे में जानकारी दी और उस दिन विश्व रिकॉर्ड बनने का संकेत भी दिया. इस दौरान केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट पर पलटवार (RK Singh attacks Congress leader Rahul Gandhi) किया. दरअसल, राहुल गांधी ने देश में बिजली की भयानक संकट आने की बात कही थी. इस पर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि पिछले साल अक्टूबर महीने में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने कहा था कि बिजली संकट आएगा. उसके बाद मैंने उनको जवाब दिया था.
ये भी पढ़ें: बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती समारोह को लेकर सियासी संग्राम, RJD ने खड़े किए सवाल
2 करोड़ 23 लाख टन कोयला रिजर्व स्टॉक में: आरके सिंह ने कहा कि मेरे जवाब का अरविंद केजरीवाल ने कोई जवाब नहीं दिया था. क्या बिजली संकट हुई थी? अब राहुल गांधी ट्वीट कर रहे हैं कि कोयला की कमी हो गई है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को तो किसी बात की जानकारी नहीं होती है. कोई बोल देता है तो सुनी-सुनाई बातों पर ट्वीट कर देते हैं. अभी हमारे पास रिजर्व स्टॉक में 2 करोड़ 23 लाख टन कोयला है. हम लोग प्रतिदिन जितना कोयला जलाते हैं, वो 400 से ऊपर के रेट से आता है. ये सभी रिजर्व हैं. अगर किसी इंसान के घर में अनाज पहले से होगा तो वो कभी भूखे सोएगा? अभी हमारे पास 2 करोड़ 23 लाख टन रिजर्व कोयला है. बिजली संकट नहीं होने वाला.