भोजपुर:जिले के कोईलवर में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुल का उद्घाटन किया. इस मौके पर बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, आरा सांसद आरके सिंह, मंगल पांडे, अश्विनी चौबे, रामकृपाल यादव, अमरेंद्र प्रताप सिंह और राघवेंद्र प्रताप सिंह ने भी समारोह में शिरकत की.
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया पुल का उद्घाटन 'केंद्र सरकार द्वारा सड़कों और पुलों के निर्माण में हम लोगों से जमीन के अधिग्रहण के संबंध में जो अपेक्षाएं हैं, उसमें हम लोग पूरी तरह से सहयोग करेंगे. प्रदेश में जितनी सड़कों और पुलों का निर्माण होगा उतना ही अधिक बिहार प्रगति करेगा'- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
जल्द पूरा होगा पुल का बचा काम
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी संबोधन किया और बिहार में चल रही कई योजनाओं का जिक्र किया. जिसमें गंगा नदी के साथ कोसी नदी पर बन रहे पुल और उसके पूरा होने की तिथि के बारे में भी जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री ने कोईलवर पुल के डाउनस्ट्रीम तीन लेन का काम भी 2021 से पहले पूरा होने की उम्मीद जताई है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया उद्घाटन पुल के दक्षिणी लेन का लोकार्पण
बता दें कि सिक्स लेन पुल के तीन लेन का काम पूरा कर लिया गया है. बाकी बचे तीन लेन का निर्माण मई 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. 266 करोड़ की लागत से बने इस सिक्स लेन पुल की लंबाई 1.52 किलोमीटर है. आज सोन नदी पर बन रहे पुल का दक्षिणी लेन जनता को समर्पित कर दिया गया.
- पुल की लंबाई 1.528 किमी
- पुल के डेक की चौड़ाई 16.0 मीटर
- पुल के ऊपर में 1.5 मीटर का फुटपाथ
- पुल के 74 स्पैन में प्रत्येक स्पैन की लंबाई 41.3 मीटर
- पुल के पीयर में 432 पाइल
परिवहन मंत्री ने किया पुल का उद्घाटन
जाम की समस्या से मिलेगी निजात
माना जा रहा है कि पटना को आरा, बक्सर, कैमूर और रोहतास समेत उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाले आरा के कोईलवर स्थित सोन नदी पर बने पुराने अब्दुल बारी पुल का भार अब कम हो जाएगा. इसके साथ ही जो कोईलवर में जाम की समस्या उत्पन्न होती थी, उससे भी जिलेवासियों को निजात मिल जायेगी.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया उद्घाटन गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के नाम पर पुल
समारोह में आरा सांसद ने कहा कि इस पुल के बनने से लोगों को सहूलियत होगी. पुल के निर्माण के लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आभार जताया और कहा कि इस पुल का नामकरण महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के नाम पर किया जाए, जिसके लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सहमति जताई.