भोजपुर:आरा वासियों के लिए आज का दिन बेहद खुशियों से भरा रहा. केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री व आरा के सांसद आर के सिंह (Union Minister RK Singh) ने पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर बने फोरलेन ब्रिज का विधिवत रिमोट बटन को दबा कर उद्घाटन किया. इस दौरान कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) व बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Dy. CM Tarkishore Prasad) के साथ कई नेता व अधिकारी भी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: विशाखापट्टनम से भोजपुर जा रहा था 2 करोड़ का गांजा, औरंगाबाद में जब्त
इस कार्यक्रम की भव्य तैयारी रेलवे स्टेशन परिसर में की गई थी. जहां एनएच-30 पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर 97 करोड़ रुपये की लागत से आरा-पटना व आरा-मोहनिया सड़क को जोड़ने फोरलेन ब्रिज का लोकार्पण किया गया. मंच से दोनों केन्द्रीय मंत्रियों ने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों को गिनाया. उन्होंने जनहित में किए जा रहे कई महत्वपूर्ण कार्यों से भी लोगों को अवगत कराया.
केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के विकास के लिए उनकी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. बिहार के विकास के लिए लागातार सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. जिससे आवागमन के साथ-साथ आथिर्क मजबूती भी मिलने वाली है. नितिन गडकरी ने ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे की बात करते हुए बताया कि यूपी के गाजीपुर से पटना तक ग्रीन फ्रंट एक्सप्रेस-वे बनाया जायेगा. यह आरा से होकर गुजरेगी.