बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: तेज रफ्तार ट्रक ने दो भाइयों को रौंदा, मौके पर एक भाई की मौत

जिले में आयर थाना स्थित बलिगांव में आज सुबह तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक दूध बेचने का कारोबार करता था.

भोजपुर
भोजपुर

By

Published : May 22, 2021, 2:30 PM IST

भोजपुर:जिले के जगदीशपुर अनुमंडल के आयर थाना स्थित बलिगांव में आज सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो भाइयों को रौंद दिया. इसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरा भाई जख्मी हो गया.

ये भी पढ़ें :भोजपुर: पिकअप वैन से टक्कर में बाइक सवार जीजा की मौत, साला घायल

चाय दूकान में दूध देने जा रहा था मृतक
बताया जा रहा है कि मृतक दूध बेचने का कारोबार करता था. मृतक की पहचान आयर थाना के बलिगांव निवासी रवि यादव (45) के तौर पर हुई है. रोजाना की तरह आज सुबह भी वह गांव के एक चाय दुकान पर दूध देने जा रहा था. उसी समय सामने से आ रहे एक बेलगाम ट्रक की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसके साथ मौजूद उसका भाई भी जख्मी हो गया.

ट्रक लेकर चालक फरार
घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची आयर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details