भोजपुर: प्रदेश में तेज रफ्तार वाहनों का कहर जारी है. आए दिन कोई ना कोई घटना सामने आती है. ताजा मामला जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव के पास का है. जहां अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरा-सासाराम मार्ग जाम कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई.
भोजपुर: अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार 2 युवकों को रौंदा, 1 की मौत, दूसरे की हालत गंभीर - आरा-सासाराम मार्ग जाम
मृतक के परिजन ने बताया कि सुबह युवक और उसका भाई दोनों बाइक से सामान लेने जा रहे थे. तभी घने कोहरे की वजह से सामने से आ रहा ट्रैक्टर दिखाई नहीं दिया, जिसके चलते वो तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.
ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत
मृतक के परिजन ने बताया कि सुबह युवक और उसका भाई दोनों बाइक से सामान लेने जा रहे थे. तभी घने कोहरे की वजह से युवक को सामने से आ रहा ट्रैक्टर दिखाई नहीं दिया. जिसके चलते वो तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. वहीं, बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पोस्टर्माटम के लिए भेजा शव
मृतक की पहचान गड़हनी थाना क्षेत्र के बगवां गांव निवासी सच्चिदानंद साह का पुत्र राज कुमार साह के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और बाइक को जब्त कर लिया है. साथ ही युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए अस्पताल भेज दिया है.