भोजपुर:जिले के पीरो थाना क्षेत्र के हरनाम टोला गांव के पास आरा-सासाराम हाईवे पर मंगलवार की शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोगों ने जाम हटाया.
भोजपुर: अनियंत्रित ट्रैक्टर ने 10 वर्षीय बच्ची को रौंदा, मौत - आरा-सासाराम हाईवे पर ट्रैक्टर ने रौंदा
भोजपुर में ट्रैक्टर की चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, पुलिस के मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम को हटाया.
अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रौंदा
मृतक की पहचान हसन बाजार ओपी थाना क्षेत्र के मझीआव गांव निवासी मुन्नी कुमारी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक शिवपुर में लगा मेला घूमकर वापस घर आ रही थी. इसी दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया था. जिसके कारण मुन्नी कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
'मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन'
वहीं, 10 वर्षीय बच्ची की मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. जिसके चलते आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया, तब जाकर गुस्साए ग्रामीणों ने जाम को हटाया.