बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhojpur Road Accident: भोजपुर में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत - Uncontrolled tractor collided with bike in Bhojpur

आरा में सड़क हादसा हुआ है. यहां एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार दी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. दोनों पिता-पुत्र थे. दोनों की मौत से घर में कोहराम मच गया. पढ़ें पूरी खबर...

भोजपुर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
भोजपुर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

By

Published : Jun 16, 2023, 4:40 PM IST

भोजपुर:बिहार के भोजपुर में अनियंत्रित ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बाइक पर सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई. घटना नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा के पास की है. एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दोनों शवों को अपने कब्जे में ले सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस फरार ट्रैक्टर के ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: Bhojpur Road Accident: शादी की खुशियां मातम में बदली, बड़ी बहन की विदाई के बाद छोटी बहन की सड़क हादसे में मौत


इलाज कराकर घर जा रहे थे पिता-पुत्र:घटना के संबंध में बताया गया कि बड़हरा थाना क्षेत्र के चातर गांव के रहने वाले 50 वर्षीय शिवरतन बिंद अपने पुत्र आकाश कुमार के साथ इलाज कराने आरा गये हुए थे. इलाज कराकर वापस लौटने के क्रम में नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा के पास विपरीत दिशा से मिट्टी लदा अंनियंत्रित ट्रैक्टर ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी. मौके पर ही पिता शिवरतन बिंद की मौत हो गई. जबकि दुर्घटना में गम्भीर रूप से जख्मी पुत्र को सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, लेकिन अस्पताल से जाने के क्रम में पुत्र भी दम तोड़ दिया.

ट्रैक्टर चालक फरार:नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा में जोरदार टक्कर के बाद चालक मौके से फरार हो गया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. पिता की मौके पर ही मौत गई जबकि भीषण हादसे में पुत्र सड़क किनारे बेसुध पड़ा हुआ था. अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी भी मौत हो गई. इस घटना की जानकारी जैसे ही मृतकों के परिजनों को मिली सभी लोग सदर अस्पताल पहुंचे. जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बहरहाल पुलिस दोनों शवों को अपने कब्जे में ले सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा ट्रैक्टर ड्राइवर को तलाश करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details