बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बस और ऑटो की टक्कर में मौट्रिक की परीक्षा देकर लौट रहे एक छात्र की मौत, 3 घायल - भोजपुर न्यूज

भोजपुर के गड़हनी थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ऑटो के ट्रक से टकरा जाने से परीक्षा देकर आ रहे एक छात्र की मौत हो गयी जबकि तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायल
घायल

By

Published : Feb 24, 2021, 10:58 AM IST

भोजपुर: जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के सहंगी मोड़ के पास अनियंत्रित ऑटो ने सड़क किनारे खड़ी बस में टक्कर मार दी, जिससे परीक्षा देकर लौट रहे ऑटो सवार एक छात्र की मौत हो गयी जबकि तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बस से टकराया ऑटो
जानकारी के मुताबिक, तकरीबन एक दर्जन छात्र आरा से मैट्रिक की परीक्षा देकर सिकरहटा कलां गांव लौट रहे थे. गड़हनी थाना क्षेत्र के सहंगी मोड़ के पास अचानक तेज रफ्तार अनियंत्रित ऑटो सड़क किनारे खड़ी बस से टकरा गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखचे उड़ गए. वहीं परीक्षा देकर लौट रहे एक छात्र की मौत हो गई. जबकि तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये.

ये भी पढ़ें- ट्रक और ऑटो ट्रक की टक्कर में 5 की दर्दनाक मौत, 5 घायल

एक की मौत तीन जख्मी
मृतक छात्र की पहचान दीनेश कुमार कर रूप में हुई. दुर्घटना में दीपक, मुन्ना और नीरज नाम के छात्र गम्भीर रूप से जख्मी है. सभी जख्मियों इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details