भोजपुर: जगदीशपुर थाना इलाके के रामदास टोला के पास शुक्रवार की रात मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रक की चपेटमें आने से दो युवकों की मौत हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा. लोगों ने आज दोनों के शव को बीच सड़क पर रखकर बिहियां-पिरो मुख्य पथ को रामदास टोला के पास जाम कर दिया.
ये भी पढ़ें:कटिहार की बेटी साधना बनी सबसे कम उम्र की पैक्स अध्यक्ष, परिवार का मिला सहयोग
मुआवजे की मांग
जाम कर रहे लोग ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी और जगदीशपुर अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी विनोद प्रताप सिंह पर इलाज में लापरवाही और दुर्व्यवहार किये जाने पर उनकी बर्खास्तगी और मुआवजे की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जगदीशपुर थाने की पुलिस और जगदीशपुर सीओ ने लोगों को समझाने की काफी कोशिश की. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए.
लोगों को समझाते पुलिस अधिकारी मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे थे युवक
जाम कर रहे लोगों ने मौके पर पहुंचे जगदीशपुर सीओ के समझाने के बाद भी सड़क जाम हटाने को तैयार नहीं हुए. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात जगदीशपुर के रामदास टोला के पूजा आयोजक मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे थे. तभी बेलगाम ट्रक ड्राइवर ने विसर्जन में शामिल रामदास टोला निवासी दो युवकों संदीप कुमार और मनीष कुमार को रौंद दिया.
ये भी पढ़ें:बेतिया: नरकटियागंज के DSP का हुआ डिमोशन, अब इंस्पेक्टर के पद पर करेंगे काम
बिहियां-पिरो पथ को किया जाम
संदीप की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मनीष की आरा सदर अस्पताल से पटना इलाज के लिए ले जाने के दौरान देर रात रास्ते में ही मौत हो गई. इस घटना से नाराज लोगों ने ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर घटनास्थल के पास शव रख बिहियां-पिरो पथ को रामदास टोला के पास जाम कर दिया. फिलहाल मौके पर जाम जारी है और सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की कतार लगी है.