भोजपुर:जिले केकोइलवर थाना क्षेत्र के आरा-पटना नेशनल हाईवे पर सकड्डी मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को पीएचसी कोइलवर लेकर गए. जहां एक युवक की स्थिति काफी चिंताजनक देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
युवक घायल
घायल युवक की पहचान कोइलवर नगर के वार्ड- 7 निवासी स्वर्गीय कलाम खान के 25 वर्षीय पुत्र रॉकी खान के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार, रॉकी आरा से अपने घर कोइलवर आ रहा था. इसी दौरान आरा पटना नेशनल हाईवे पर सकड्डी मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से गायल हो गया. वहीं बाइक पर बैठा एक अन्य युवक भी घायल हो गया.