भोजपुर:जिले के टाउन थाना क्षेत्र के तरी मोहल्ला में लोगों ने दो संदिग्धयुवक की पिटाई कर दी. दोनों युवकों के पास से हथियार देखने के बाद स्थानीय लोग भड़क उठे और दोनों को हथियार के साथपकड़ लिया. जिसके बाद दोनों की पिटाई कर दीगई.
इसे भी पढ़े:'हैलो...मैं नीतीश कुमार बोल रहा हूं' धैर्य रखिए...
घटना की सूचना भीड़ से ही किसी ने टाउन थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और पब्लिक के बीच से दोनों को छुड़ाकर थाना लेकर गई. मारपीट का किसी ने वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिसमें बताया जा रहा है कि वीडियो रविवार का है. जिले में संदिग्ध युवकों को पकड़ पर पुलिस द्वारा थाने ले जाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ करने में लगी हुई है.
इसे भी पढ़े: सिवान में गैंगवार! शहाबुद्दीन के करीबी रहे बाबर मियां को गोलियों से भूना, हत्यारे गिरफ्त से बाहर