बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ से बिहार ले जाया जा रहा था 1 करोड़ का अवैध गांजा, दो तस्कर गिरफ्तार - चन्दौली समाचार

बलुआ पुलिस को गांजा तस्करी के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया है. तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बरामद गांजे की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है. बरामद गांजा छत्तीसगढ़ से बिहार ले जाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

smugglers
smugglers

By

Published : Dec 28, 2020, 11:03 PM IST

चन्दौली/भोजपुर: जिला मादक पदार्थों की तस्करी का ट्रांजिट जोन बन गया है. इस पर लगाम लगाने के लिए नवागत कप्तान अमित कुमार ने पुलिस टीम को अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में बलुआ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को पपौरा बाजार के समीप चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान पुलिस ने शक होने पर एक संदिग्ध कंटेनर को रोका. इसी दौरान ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति वाहन छोड़कर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को दौड़ाकर पकड़ लिया. वहीं जब पुलिस ने कंटेनर की जांच की तो उसमें लदे टमाटरों के बीच गांजे की भारी खेप बरामद हुई. यह बरामद गांजा टमाटर की रैक के नीचे छिपाकर रखा गया था. पुलिस ने इस कार्रवाई में 4 कुंतल गांजा बरामद किया.

छतीसगढ़ से बिहार ले जाया जा रहा था गांजा
गांजा तस्करी में पकड़े गए दोनों तस्कर संजय कुमार और अजय शंकर सिंह बिहार के भोजपुर के रहने वाले हैं. यह दोनों पुलिस की नजर से बचने के लिए गांजा टमाटर में छिपाकर छतीसगढ़ से वाराणसी-चहनियां के रास्ते बिहार लेकर जा रहे थे. बरामद गांजे की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस इनका अपराधिक रिकॉर्ड तलाश कर रही है. साथ ही इनके गैंग की तलाश में जुटी है. दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details