बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: नहाने के दौरान तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत - death due to drowning

लोगों का कहना है कि भारी बारिश के कारण पोखर में पानी बहुत ज्यादा बढ़ गया था. ऐसे में नहाते समय दोनों युवकों को पानी का अंजादा नहीं लगा और वे दोनों गहरे पानी में चले गए.

two persons died in a pond in bhojpur

By

Published : Oct 4, 2019, 12:01 AM IST

भोजपुर:जिले के पीरो थाना क्षेत्र में तालाब में नहाने के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई. वहीं, परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

शवों को अस्पताल ले जाते लोग

कैसी हुई घटना?
दोनों युवक पीरो थाना क्षेत्र स्थित बहरी महादेव धाम के पोखर में नहाने गए थे. जिसके दौरान दोनों डूब गए. स्थानीयों का कहना है कि भारी बारिश के कारण पोखर में पानी बहुत ज्यादा बढ़ गया था. ऐसे में नहाते समय दोनों युवकों को पानी का अंजादा नहीं लगा और वे दोनों गहरे पानी में चले गए.

तालाब में डूबने से हुई दो युवकों की हुई मौत

दोनों थे पीरो बाजार निवासी
दोनों युवकों में से एक की पहचान ऋषभ राज से की गई है, जिसकी उम्र 20 वर्ष बताई जा रही है. वहीं, दूसरे युवक की पहचान मन्नू कुमार से की गई है, जिसकी उम्र 19 वर्ष बताई जा रही है. दोनों ही पीरो बाजार के रहने वाले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details