भोजपुर:आरा में बकरी चराने के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. मामला नगर थाना के गौसगंज इलाके की है. जहां एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया. चाकूबाजी की इस घटना में दो लोग जख्मी हो गए. जिसमें एक जख्मी को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक बुधवार को उमेश माली की बकरी उनके रिश्तेदार के खेत मे चली गई थी. जिसे उनके रिश्तेदारों ने पत्थर मारकर भगा दिया. इसी मामूली ही बात को लेकर उमेश माली और पत्थर मारने वाले शख्स के बीच कहासुनी हो गई.