बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा में हर्ष फायरिंग: शादी समारोह में युवक ने चलाई गोली, दो लोग हुए घायल - सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

आरा में हर्ष फायरिंग (Harsh firing in Ara) के दैरान दो लोग घायल हो गए हैं. दोनों शादी समारोह के दौरान स्टेज पर जयमाला का वीडियो बना रहे थे उसी दौरान उन्हें गोली लग गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

शादी में हर्ष फायरिंग
शादी में हर्ष फायरिंग

By

Published : Dec 8, 2022, 12:19 PM IST

Updated : Dec 8, 2022, 12:48 PM IST

आरा:बिहार के आरा में शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग (Firing during marriage ceremony in Ara) में दुल्हे के चाचा समेत दो लोगों को गोली लगी है. जिससे दोनों लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. वहीं शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें एक शख्स के हाथों में पिस्टल देखा जा रहा है. घटना जिले के नारायणपुर थाना के मुरादपुर गांव की बताई जा रही है. मौके पर मौजूद परिजन और स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां चिकित्सक की देखरेख में घायलों का इलाज चल रहा है.

पढ़ें-दानापुर हर्ष फायरिंग मामला: नामजद फरार आरोपित ने कोर्ट में किया सरेंडर

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल: जख्मी युवक पवना थाना क्षेत्र के डिहरा गांव निवासी अयोध्या शाह के 45 वर्षीय पुत्र बिनोद शाह है जो दुल्हे के चाचा है. जबकि दुसरा घायल भी उसी गांव का रहने वाला 20 वर्षीय मनोज कुमार है. बताया जा रहा है कि दोनों लोग जयमाला के समय स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन का वीडियो बना रहे थे. इसी दौरान एक शख्स के द्वारा वहां हर्ष फायरिंग की गई. वहीं दोनों लोगों को गोलियां लग गई और दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इस हर्ष फायरिंग का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि कहा ऐसा भी जा रहा है कि घटना के बाद हर्ष फायरिंग करने वाला शख्स मौका देख फरार भी हो गया.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है बुधवार शाम पवना थाना क्षेत्र के डीहरा गांव निवासी श्री भगवान शाह के बेटे की बारात नारायणपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव निवासी मुन्ना शाह के घर आई थी. जहां बारात लगने के बाद जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान कुछ युवकों ने हर्ष फायरिंग शुरू दी. जयमाला के स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन की की फोटो और वीडियो बना रहे दुल्हे के चाचा और पास में खड़े एक युवक को गोली जा लगी. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

हर्ष फायरिंग करने वाला युवक फरार: बिनोद शाह के दाहिने बांह में और मनोज कुमार को बायें कंधे में गोली लगी है. हालांकि दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं कहा जा रहा है कि हर्ष फायरिंग करने वाला युवक घटना के बाद से फरार हो गया. वहीं इस पूरे घटनाक्रम की सूचना जैसे ही नारायणपुर थाना पुलिस को मिली, थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए. साथ ही वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश में भी जुटी हुई है.

पढ़ें-औरंगाबादः दुआरे पहुंची बारात, दूल्हे के भाई को गोली लगने से मची भगदड़

Last Updated : Dec 8, 2022, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details