आरा:बिहार के आरा में शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग (Firing during marriage ceremony in Ara) में दुल्हे के चाचा समेत दो लोगों को गोली लगी है. जिससे दोनों लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. वहीं शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें एक शख्स के हाथों में पिस्टल देखा जा रहा है. घटना जिले के नारायणपुर थाना के मुरादपुर गांव की बताई जा रही है. मौके पर मौजूद परिजन और स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां चिकित्सक की देखरेख में घायलों का इलाज चल रहा है.
पढ़ें-दानापुर हर्ष फायरिंग मामला: नामजद फरार आरोपित ने कोर्ट में किया सरेंडर
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल: जख्मी युवक पवना थाना क्षेत्र के डिहरा गांव निवासी अयोध्या शाह के 45 वर्षीय पुत्र बिनोद शाह है जो दुल्हे के चाचा है. जबकि दुसरा घायल भी उसी गांव का रहने वाला 20 वर्षीय मनोज कुमार है. बताया जा रहा है कि दोनों लोग जयमाला के समय स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन का वीडियो बना रहे थे. इसी दौरान एक शख्स के द्वारा वहां हर्ष फायरिंग की गई. वहीं दोनों लोगों को गोलियां लग गई और दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इस हर्ष फायरिंग का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि कहा ऐसा भी जा रहा है कि घटना के बाद हर्ष फायरिंग करने वाला शख्स मौका देख फरार भी हो गया.