बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा: आग में चार घर जलकर राख, दो लोग झुलसे - आग में जलकर चार घर राख

जिले में आग लगने से चार घर जलकर राख हो गए. इसके साथ ही एक ही परिवार के दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. हालांकि इस मामले में जानबूझ कर आग लगाने की बात सामने आई है.

two people burnt due to fire in house
घर में आग लगने से सामान जलकर राख

By

Published : Nov 16, 2020, 10:32 AM IST

आरा: जिले के बड़हर प्रखंड क्षेत्र के गजियापुर पंचायत अंतर्गत मरहा गांव में देर रात असामाजिक तत्वों ने चार झोपड़ीनुमा घर में आग लगा दी. इस आग की लपटें पहले देव ठाकुर के घर से निकली और देखते ही देखते चार घरों को अपनी आगोस में ले लिया. इस अगलगी की घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. वहीं घर में सो रहे दो लोग झुलस गए.


तीन लोगों ने घर में लगायी आग
इस घटना के दौरान देव ठाकुर, मंजू देवी, तीन पुत्र राजू, चंदन, कुंदन और पुत्री सपना सो रहे थे. तभी अचानक रात्रि के लगभग 2 बजे कुछ लोगों की आहट आई. इस आहट को सुनकर गृह स्वामी देव ठाकुर की नींद टूट गई. जब वह बाहर निकले तो घर के पीछे से तीन लोग घर में आग लगाते नजर आए. इस दौरान अंधेरा होने के चलते किसी की पहचान नहीं की जा सकी है.


दो लोग झुलसे
इस घटना में देव ठाकुर, नबाब ठाकुर, संजय ठाकुर, राजू ठाकूर का घर जलकर राख हो गया. आग की लपटें देखकर गृह स्वामी घर में सो रहे सभी परिवार के सदस्यों को उठाने के लिए गए. उन्होंने किसी तरह अपने परिजनों को उठाया और भगाया. इसके बाद ग्रामिणों के माध्यम से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. घर में रखे खाने-पिने के समान सहित लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गये. इसके साथ ही आग लगने से सिलिंडर भी ब्लास्ट कर गया. वहीं घर में सो रहे देव ठाकुर का छोटा भाई दीपू ठाकुर और देव ठाकुर की पत्नी मंजू देवी झुलस गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details