बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा में हिरण की तस्करी करते दो लोग गिरफ्तार, तस्करों के पास से एक हिरण बरामद - etv bharat news

आरा में हिरण की तस्करी किया जा रहा था. नाव के सहारे हिरण की तस्करी जा रही थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हिरण को बरामद कर लिया और तस्कर को गिरफ्तार किया. मामला बड़हरा प्रखंड के सिन्हा ओपी के महुली गंगा घाट के पास का है. पढ़ें पूरी खबर...

आरा में हिरण की तस्करी करते दो लोग गिरफ्तार
आरा में हिरण की तस्करी करते दो लोग गिरफ्तार

By

Published : Aug 31, 2022, 12:40 PM IST

आरा:बिहार के आरा में हिरण तस्करी के एक नेक्सस का पर्दाफाश हुआ है. जहां गंगा के रास्ते नाव से हिरण की तस्करी करने के मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार (Police arrested two people for smuggling deer) किया है. साथ ही पकड़े गए तस्करों के पास से एक हिरण को बरामद किया. स्थानीय थाना की पुलिस ने हिरण को वन विभाग की टीम को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ेंः भोजपुर में अपराधियों ने दो को मारी गोली, एक की मौके पर मौत

तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी पुलिस को :पूरा मामला बड़हरा प्रखंड के सिन्हा ओपी क्षेत्र के महुली गंगा घाट की है. जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सिन्हा ओपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की महुली गंगा घाट पर नाव से हिरण की तस्करी के लिए ले जाया जा रहा. जहां पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच नाव पर लदे एक हिरण को बरामद किया.

हिरण तस्करी के मामले में दो लोग गिरफ्तार:साथ ही हिरण तस्करी के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए तस्कर कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के गुंडी गांव निवासी सुखदेव सिंह के पुत्र अजीत सिंह और खवासपुर ओपी क्षेत्र के हजारी टोला गांव निवासी मुखिया यादव के पुत्र रानु यादव हैं.

पुलिस ने वन विभाग को दिया सूचना:वही सिन्हा ओपी पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी. जहां वन विभाग के उप परिसर पदाधिकारी प्रिंस कुमार, वन विभाग के एएसआई मनीष कुमार और सुचित्रा कुमार सिन्हा ओपी पहुंचे. दोनों तस्कर और हिरण को अपने कब्जे में लेकर चले गए.

ये भी पढ़ेंः अपराधियों ने सदर प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति सदस्य को मार दी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर


ABOUT THE AUTHOR

...view details