बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घंटे भर में दहला भोजपुर, दो हत्याओं से इलाके में मची हड़कंप - इमादपुर थाना क्षेत्र

पहले पूर्व माले नेता झड़ी पासवान की हत्या हुई. इसके बाद एक घंटे बीते भी नहीं थे कि दूसरी हत्या की खबर सामने आई. जिले के इमादपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार की अपराधियों ने हत्या कर दी.

मृतक

By

Published : Oct 16, 2019, 1:44 AM IST

भोजपुर: जिले में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले घंटे भर में दो हत्या की घटनाओं से पूरे भोजपुर का दिल दहल उठा है. इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. वहीं, लोग डर से अपने घरों मे हैं.

दरअसल, पहले पूर्व माले नेता झड़ी पासवान की हत्या हुई. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गई. इसके बाद एक घंटे बीते भी नहीं थे कि दूसरी हत्या की खबर सामने आई. जिले के इमादपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार की अपराधियों ने हत्या कर दी. जिसके बाद पूरे माहौल में और भी सनसनी फैल गई.

जांच करने पहुंची पुलिस

पुलिस को अपराधी का चुनौती
सूत्रों की मानें तो तरारी थाना से 10 किलोमीटर की दूरी पर इमादपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में अपराधियों ने प्रमोद यादव को गोली मारकर हत्या कर पुलिस-प्रशासन को चुनौती दे दी है. 1 घंटे के भीतर क्षेत्र में दो हत्या कहीं न कहीं पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है. प्रमोद की हत्या के बाद उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है. जवान बेटे के मरने से उसकी मां सदमे में हैं. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, उधर पुलिस ने मामले में छानबीन करते हुए मृतक की शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक केस की छानबीन के बाद ही कुछ भी कहा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details