बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: मोबाइल चोरी करते रंगेहाथ धराए 2 नाबालिग चोर, लोगों ने जमकर की पिटाई - mobile theft

आरा सदर अस्पताल के स्टोर रूम में दो नाबालिग चोरों को मोबाइल चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया. जिसके बाद लोगों ने दोनों चोर की जमक पिटाई कर दी. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों नाबालिग को लोगों के चंगुल से सुरक्षित निकाला.

Two minors arrested for mobile theft in Bhojpur
Two minors arrested for mobile theft in Bhojpur

By

Published : Aug 26, 2021, 1:44 PM IST

भोजपुर:बिहार के भोजपुर जिले में मोबाइल चोरों का आतंक जारी है. ताजा मामला आरा सदर अस्पताल का है. जहां चोरी की नीयत से अस्पताल के स्टोर रूम में घुसे दो नाबालिग चोरों को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. इस दौरान लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. वहीं, कुछ लोग चोरों से मारपीट करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चोरों को हिरासत में ले लिया.

यह भी पढ़ें -VIDEO: अरे बाप रे बाप... मर जाएंगे भइया मत मारो, फिर भी बरसती रही लाठी

दरअसल, इन दिनों आरा सदर अस्पताल में चोरों का आतंक बढ़ गया है. बहुत ही सहजता से नाबालिग चोर वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. गुरुवार को भी चोर स्टोर रूम में घुसकर मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. इसी क्रम में लोगों की नजर उन पर पड़ी, तो लोगों ने उन दोनों को चोरी करते रंगेहाथ पकड़ लिया. जिसके बाद लोगों ने दोनों से जमकर मारपीट की.

दोनों नाबालिग सदर अस्पताल के ही सफाईकर्मी के बेटे बताए जा रहे हैं. इस घटना की सूचना टाउन थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले आयी. जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है. इस दौरान काफी देर तक सदर अस्पताल में अफरातफरी का माहौल कायम रहा.

यह भी पढ़ें -गले में चप्पल की माला पहनाई फिर हुई खंभे से बांधकर पिटाई, ऐसे हुआ बाइक चोरों का स्वागत

ABOUT THE AUTHOR

...view details