भोजपुरः जिले में इन दिनों तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. बिहियां थाना क्षेत्र के खरौनी बेलौटी गांव के पास एक बाइक ट्रैक्टर की चपेट में आ गई. जिससे उसपर सवार मां-बेटे बुरी तरह घायल हो गए.
ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार मां-बेटा गंभीर रूप से जख्मी - bhojpur news
खरौनी बेलौटी गांव के पास एक बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज सदर अस्पताल आरा में चल रहा है.
![ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार मां-बेटा गंभीर रूप से जख्मी bhojpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5270300-thumbnail-3x2-bhojpur.jpg)
ट्रैक्टर ने मारी जोरदार टक्कर
जानकारी के अनुसार बाइक सवार अपनी मां के साथ बिहिया की ओर जा रहा था. तभी तेज गति से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर से उनकी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. जिसके बाद ट्रैक्टर का चालक फरार हो गया.
पुलिस ने किया ट्रैक्टर जब्त
आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने घायलों को इलाज के लिए शाहपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.