भोजपुरः बिहार के भोजपुर में सड़क हादसे में दोस्तों की मौत हो गई. घटना जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बिहिया-पीरों NH पर बौलीपुर मोड़ के पास की है. दोनों दोस्त बाइक पर सवार होकर शादी समारोह से लौट रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की छानबीन में जुट गई है.
Bhojpur News: भोजपुर में ट्रैक्टर और बाइक में टक्कर, शादी समारोह से लौट रहे दो दोस्त की मौत - Etv Bharat Bihar
बिहार के भोजपुर में ट्रैक्टर की टक्कर में बाइक सवार दो दोस्त की मौत हो गई. दोनों आरा में शादी समारोह से लौट रहे थे. इसी दौरान एक ट्रैक्टर ने सामने से टक्कर मार दी. दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...
परिजनों का रो रोकर हाल खराबः मृतक की पहचान पुत्र फिरोज आलम (32) के रूप में हुई है, जिसके पिता का नाम मोहम्मद जैहरुद्दीन है. फिरोज जगदीशपुर पूरब मुहल्ला वार्ड नंबर 16 का रहने वाला था. दूसरे मृतक की पहचान कृष्णा कुमार उर्फ जिउत (26) के रूप में हुई है. जिसके पिता का नाम ललन राम है, जो इसी वार्ड नंबर 9 के रहने वाले हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद से परिजनों का रो रोकर हाल खराब है.
घटनास्थल पर ही हो गई मौतः जानकारी के अनुसार दोनों दोस्त आरा में एक शादी समारोह में गया था. मंगलवार की देर रात दोनों घर लौट रहा था. इसी दौरान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बिहिया-पीरों स्टेट हाईवे पथ पर बौलीपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों दोस्त की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. सूचना मिलने के बाद जगदीशपुर थाना पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. घटनाक्रम की छानबीन में जुट गई है. पुलिस की माने तो जिस ट्रैक्टर से दुर्घटना हुई है, उसे जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.