भोजपुर: जिले में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. घटना जिले के पीरो-बिहिया स्टेट हाईवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के टेढ़की मोड़ के पास की है. घटना के बाद से इलाके में खलबली मच गई है.
भोजपुर: सड़क हादसे में 2 की मौत - भोजपुर न्यूज
तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अस्पताल पहुंचने से पहले दूसरे की मौत हो गई.
मृतक की पहचान पीरो प्रखंड के हाटपोखर निवासी अशोक कुशवाहा के पुत्र 21 वर्षीय अंकित उर्फ गोलू के रुप में हुई है. वहीं दूसरे मृत युवक की पहचान हाटपोखर चितौरा निवासी विनोद कुमार सिंह के पुत्र 22 वर्षीय मनोज कुमार के रुप में हुई है. जानकारी के अनुसार, अंकित उर्फ गोलू अपने साथी के साथ बाइक से अपने पिता को घर लाने के लिए जा रहा था. लेकिन उनकी बाइक ट्रक की चपेट में आ गई. हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार युवकों पर ही ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिससे दोनों युवक ट्रक के नीचे दब गए.
अस्पताल पहुंचने से पहले दोनों की मौत
घटना के आधे घंटे के बाद स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी हुई. आनन-फानन में सड़क निर्माण में लगे पोकलेन मशीन से ट्रक को सीधा कर दोनों युवकों को बाहर निकाला गया. इस सड़क दुर्घटना में अंकित के साथी मनोज की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गंभीर रुप से घायल अंकित को इलाज के दौरान अस्पताल ले जाया गया. जहां अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी भी मौत हो गई.