बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गंगा में नहाने गए 2 बच्चों की डूबने से मौत

भोजपुर में दो बच्चों की डूबने से मौत (two children died due to drowning) हो गई. दोनों गंगा नदी में स्नान करने गए थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पढ़ें पूरी खबर..

भोजपुर में दो बच्चों की डूबने से मौत
भोजपुर में दो बच्चों की डूबने से मौत

By

Published : Apr 10, 2022, 11:01 PM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुर में गंगा नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत (two children drowned in Ganga river) हो गई. घटना आरा के बड़हरा थाना (Badhra police station) क्षेत्र के एकौना गांव की है. इस घटना के बाद मृतक बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

यह भी पढ़ें:नहाने के दौरान बूढ़ी गंडक नदी में 4 बच्चे डूबे.. 3 को लोगों ने सुरक्षित निकाला, एक की मौत

रिश्तेदार के पास आए थे घूमने:मृतकों की पहचान बक्सर के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के कुआवन गांव निवासी राधेश्याम सिंह के 11 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार और उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के बैरिया थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर निवासी प्रमोद सिंह का 11 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के रूप में हुई है. दोनों बच्चे कुछ महीने पहले घूमने के लिए अपने रिश्तेदारों के घर आए थे. बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह दोनों शौच के लिए घर से निकले थे. शौच के बाद गंगा में स्नान करने चले गए, जहां डूबने से दोनों की मौत हो गई.

गंगा किनारे मिले मृतकों के कपड़े:काफी देर तक जब दोनों घर नहीं लौटे तो परिजनों को शंका हुई. परिजन दोनों बच्चों को तलाश करते गंगा घाट पर पहुंचे तो दोनों के कपड़े को देखा. इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से गंगा नदी में दोनों की खोजबीन शुरू की गई. काफी मशक्कत के बाद दोनों के शव को गंगा नदी से बरामद किया गया. मृतक बच्चों के घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें:जहानाबाद सदर अस्पताल में बच्चे की मौत के बाद जमकर हुआ बवाल, बोले डॉक्टर- पहले ही जा चुकी थी जान

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details