भोजपुर:जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बकरी गांव में सोमवार को मानसिक रोगी द्वारा एक बुजुर्ग को जिंदा जलाने और उसके प्रतिशोध में उग्र भीड़ द्वारा हत्यारे को जिंदा जलाकर मार डालने के हत्याकांड में दो एफआईआर दर्ज की गई है. एक एफआईआर में बकरी गांव निवासी बुजुर्ग डिग्री चौधरी को जिंदा जलाने का हत्याकांड में परिजन ने ज्ञानचक गांव निवासी विक्षिप्त मुटुर यादव को आरोपित किया है.
ये भी पढ़ें-बिहार के भोजपुर में मॉब लिंचिंग, हत्यारे को जिंदा जलाया
दो एफआईआर दर्ज
वहीं, दूसरी तरफ हत्यारे मुटुर यादव को जिंदा जलाकर मार डालने के हत्याकांड में पुलिस ने अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस बीच हत्याकांड के सिलसिले में पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर दोषियों की पहचान करने में जुटी है. इस बारे में पुलिस को कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में पता चला है.
लोगों को अपनी गिरफ्तारी का डर
दोनों हत्या के बाद बकरी गांव में पूरी तरह सन्नाटा पसरा है. अब कई लोगों को अपनी गिरफ्तारी का डर भी सता रहा है. वजह ये है कि मुटुर के हत्याकांड में उग्र भीड़ में शामिल कुछ लोगों का संदिग्ध गतिविधि का वीडियो फुटेज उदवंतनगर थाने की पुलिस तक पहुंच चुका है. एसपी के निर्देश पर उदवंतनगर थाने की पुलिस इस कांड की जांच करने में जुटी हुई है.