भोजपुर:कोइलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत गीधा के सिक्स लेन पर दलित बस्ती के पास कोइलवर की तरफ से तेज गति से आ रही कार का संतुलन गीधा दलित बस्ती के पास बिगड़ गया. जिसकी वजह से सड़क के किनारे खड़ी एक कार में जोरदार टक्कर हो गई. इसके बाद सुरेश मुसहर के मिट्टी के घर को तोड़ते हुए एक पक्के घर से टकरा गई. हलांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
दो कारों में हुई टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार उक्त कार में ड्राइवर सहित तीन लोग सवार थे. जो आरा मठिया के निवासी हैं. इस घटना में वे सभी बाल-बाल बच गए.स्थानीय लोगों ने बताया कि बड़ी घटना घटने से बच गई. उन्होंने कहा कि इस घटना के समय दलित बस्ती के सुरेश मुसहर के घर में कोई नही था. ऐसे में बड़ी अनहोनी का शिकार होने से परिवार के लोग बच गए.
भोजपुर में दो कारों में हुई भीषण टक्कर, बाल-बाल बचे लोग - कोइलवर थाना
कोइलवर थाना के कार्यवाहक प्रभारी पीके भास्कर ने बताया कि दो कार की टक्कर हुई है. लेकिन इसमें किसी को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दो कार की हुई टक्कर
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस घटना के बारे में कोइलवर थाना के कार्यवाहक प्रभारी पीके भास्कर ने बताया कि दो कार की टक्कर हुई है. एक कार ने टक्कर मारते हुए एक व्यक्ति के कच्चे मकान को तोड़ते हुए एक पक्के मकान में भी टक्कर मार दी. लेकिन इसमें किसी को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.