भोजपुर (आरा): बिहार के आरा शहर के शाहपुर में रविवार को अपराधियों ने गोली मारकर नगर अध्यक्ष पति मंटू सोनार की हत्या (Murder of Mantu Sonar in Arah) कर दी. इस मामले के बाद पुलिस मामले की जांच शुरू की ओर 2 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मंटू सोनार की हत्या के बाद परिजनों ने शाहपुर थाने में 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.
ये भी पढ़ें- भोजपुर में नगर अध्यक्ष के पति की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने सरेआम गोलियों से किया छलनी
दो आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. कुल 13 लोगों को इस हत्याकांड में नामजद किया गया है. इन नामजद आरोपियों में से तीन आरोपी आरा मंडल कारा में बंद है. जबकि आठ लोग फरार हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को नई बाजार और भावनगर से गिरफ्तार किया गया है. अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है.
रविवार को हुई थी हत्या:मंटू सोनार हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरा मंडल कार में छापेमारी की थी, इस दौरान जेल से 8 मोबाइल, पांच सिम कार्ड, चार्जर, नकद रूपये और खैनी बरामद होने की बात सामने आयी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच जारी है. बता दें कि रविवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने नगर अध्यक्ष के पति की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें- भोजपुर में प्रॉपर्टी डीलर को सरेआम बीच सड़क पर भून डाला