बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: गंगा नदी में डूबने से 28 वर्षीय युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

मृतक बड़हरा थाना क्षेत्र के रामशहर गांव निवासी रामजी प्रसाद का 28 वर्षीय पुत्र धनंजय प्रसाद है. बताया जाता है कि वह हर दिन योग करने के बाद नहाने केशवपुर मुक्तिधाम गंगा नदी घाट पर आता था. मंगलवार को भी वो नहाने के लिए घर से निकला था.

हादसा
हादसा

By

Published : May 19, 2020, 3:50 PM IST

भोजपुर: जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र केशवपुर मुक्तिधाम घाट पर गंगा नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाला गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को आरा सदर अस्पताल भिजवाया.

नदी में डूबने से युवक की मौत
सूचना मिलते ही बड़हरा थाना पुलिस अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया. जानकारी के अनुसार मृतक बड़हरा थाना क्षेत्र के रामशहर गांव निवासी रामजी प्रसाद का 28 वर्षीय पुत्र धनंजय प्रसाद है.

पैर फिसलने से हुआ हादसा
बताया जाता है कि वह प्रतिदिन योग करने के बाद स्नान करने के लिए केशवपुर मुक्तिधाम गंगा नदी घाट पर आता था. मंगलवार को भी वो स्नान करने के लिए घर से निकला था. नहाने के दौरान उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. जहां डूबने से उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद मृतक की पत्नी और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details