बिहार

bihar

मजदूरों और ट्रक ड्राइवर ने किया चक्का जाम, ट्रैफिक इंजार्ज पर लगाए गंभीर आरोप

By

Published : Dec 5, 2020, 7:53 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 3:15 PM IST

भोजपुर के रेलवे माल गोदाम रोड पर उस समय वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया, जब यहां मजदूर और ट्रक ड्राइवर सड़क पर उतर आए. इन्होंने आरोप लगाया कि ट्रैफिक इंचार्ज ने एक बुजुर्ग चालक को पीट दिया

बिहार पुलिस
बिहार पुलिस

भोजपुर: ट्रैफिक पुलिस की मनमानी से नाराज मजदूर सड़क पर उतर आए. मजदूरों ने स्टेशन रोड जाम कर ट्रैफिक पुलिस ट्रक ड्राइवर की पिटाई का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा. पूरा मामला नवादा थाना के रेलवे माल गोदाम के पास का है.

आरोप है कि शनिवार की सुबह सड़क जाम को छुड़वा रहे आरा ट्रैफिक इंचार्ज मनीष कुमार ने ट्रक मालिक और उनके बुजुर्ग ड्राइवर को कई थपड़ जड़ दिए. इसके बाद आरा रेलवे स्टेशन के समीप माल गोदाम के ट्रक ड्राइवर और मजदूर आक्रोशित हो गए. सभी ने आरा रेलवे स्टेशन के समीप सड़क को जाम कर हो हंगामा मचाना शुरू कर दिया.

देखें वीडियो

ट्रैफिक इंचार्ज पर हो कार्रवाई : ट्रक ड्राइवर
इस घटना की सूचना मिलते ही ट्रैफिक इंचार्ज फिर से घटना स्थल पर पहुंचे और ट्रक ड्राइवरों के समझाने की कोशिश करने लगे. वहीं, मजदूरों का कहना था कि ट्रैफिक इंचार्ज ने अपने पद का गलत प्रयोग किया है. ट्रक ड्राइवर और मजदूरों की मांग है कि ट्रैफिक इंचार्ज पर कार्रवाई की जाए.

Last Updated : Dec 15, 2020, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details