बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरः ओवर लोडेड ट्रकों का चालान काटने पर भड़के चालक, पुलिस से हुई झड़प, 280 ट्रक जब्त - bihar news

अनुमंडल पदाधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि कोईलवर के मनभावन होटल से लेकर चंदा गांव तक एक विशेष जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान 280 भारी वाहनों को जब्त किया गया.

पुलिस पर हमला

By

Published : Nov 12, 2019, 9:51 PM IST

भोजपुरः जिले में ओवरलोड ट्रकों का चालान कटते ही ट्रक चालक उग्र हो गए और पुलिस पर हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने इसकी सूचना कोइलवर थाने को दी. कोइलवर थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक चालकों पर लाठियां बरसाने लगे.

ट्रक चालकों ने किया पुलिस पर हमला

ओवरलोडेड ट्रकों का कटा चालान
भोजपुर में ओवरलोडेड ट्रकों का चालान कटते ही ट्रक चालक उग्र हो गए और कुछ देर के लिए आग जलाकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. वहीं उन्हें समझाने गई पुलिसवालों पर ट्रक चालकों ने हमला कर दिया. साथ ही पास में बने चेक पोस्ट में रखे कुर्सियों को भी तोड़ डाला. जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने इसकी सूचना कोइलवर थाने को दी. थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक चालकों पर लाठियां बरसाने लगे. वहीं कोइलवर पुलिस ने कर्रवाई करते हुए लगभग 280 से अधिक ट्रकों को जब्त किया. साथ ही कुछ चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया.

ब्रजेश कुमार, थानाध्यक्ष कोइलवर

चालकों ने किया पुलिस पर हमला
वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि कोईलवर के मनभावन होटल से लेकर चंदा गांव तक एक विशेष जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान 280 भारी वाहनों को जब्त किया गया. जांच टीम का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह ने किया. साथ ही इस टीम में उनके साथ एएसपी सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर अमरीश राहुल अनुमंडल पदाधिकारी, सदर अरूण प्रकाश शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details