भोजपुर:बिहार के आरा में ट्रक चालक से लूटपाटका मामला सामने आया है. ताजा मामले के अनुसार आरा के सहार थाना क्षेत्र के सकड्डी-नासरीगंज स्टेट हाईवे स्थित ननउर घाट से बालू उठाकर ट्रक दरभंगा की ओर जा रही थी. तभी बीच रास्ते में जाम लगने के कारण रात भर सभी ट्रक वाले चालक एक गांव में अपनी गाड़ी को रोक दिए. तभी हथियार बंद लुटेरों ने ट्रक चालकों के साथ लूटपाट की घठना को अंजाम दिया. विरोध करने पर एक ट्रक चालक के सीने में लुटेरों ने गोली मार दी और चालक के पास मौजूद तीन हजार रुपए भी लूट लिए. सूचना मिलते ही संदेश थानाध्यक्ष अवधेश कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हैं.
ये भी पढ़ेंःग्राहक बनकर CSP केंद्र पहुंचे बदमाश, हथियार दिखाकर 2.30 लाख रुपये लूटे
ट्रक चालक को मारी गोली: वहीं स्थानीय लोगों ने घायल ट्रक चालक को तत्काल इलाज के लिए बाबू बाजार स्थित क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां फिलहाल चिकित्सकों की देखरेख में घायल ट्रक चालक का इलाज किया गया है. जबकि चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जख्मी चालक वैशाली के महुआ थाना क्षेत्र के खानपट्टी गांव निवासी नंदलाल राय (पिता भुटानी राय) के रुप में हुई है. जो काफी दिनों से बालू लोड कर ट्रक चलाता है.
जाम के कारण हुई लूटपाट: बताया जाता है कि नंदलाल राय शनिवार की रात सहार थाना क्षेत्र के ननउर बालू घाट से ट्रक पर बालू लोड़कर दरभंगा अनलोड़ करने जा रहा था. इसी बीच रास्ते में गाड़ी जाम की वजह से अखगांव के पास अपना ट्रक खड़ा कर दिया. उसी समय चार की संख्या में हथियार से लैस अज्ञात अपराधी पहुंचे और बंदूक की नोंक पर ट्रक ड्राइवर से लूटपाट करने लगे. तभी वहां मौजूद एक ट्रक चालक ने विरोध किया. तब बदमाशों ने उस चालक को गोली मार दी. गोली जाकर चालक के सीने में लग गई. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने जानकारी मिलने के बाद चालक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक से पूछताछ की और मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:पटना में हाईवे के लुटेरों का खत्म होगा आतंक, गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार