भोजपुर:जिले में क्राइम ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में बेखौफ अपराधियों ने एक ट्रक ड्राइवर की निर्मम हत्या कर दी. अपराधियों ने संदेश थाना क्षेत्र के बचरी-पंडुरा मोड़ के पास इस वारदात को अंजाम दिया है.
भोजपुर: बालू लोड कर यूपी जा रहे ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या - bihar police
बालू लोड कर यूपी जा रहे ट्रक ड्राइवर की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, देर रात हुए इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है.
![भोजपुर: बालू लोड कर यूपी जा रहे ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या ट्रक ड्राइवर की हत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6193589-242-6193589-1582602526840.jpg)
सोमवार देर रात अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर प्रमोद कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. प्रमोद उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के रुद्रपुर गायघाट गांव का रहने वाला है. जो संदेश घाट से बालू लाद कर यूपी ले जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने ट्रक को ओवरटेक कर उसकी हत्या कर दी. अपराधियों ने प्रमोद के सिर पर गोली मारी है.
खलासी से चल रही पूछताछ
ट्रक ड्राइवर को गोली मारकर अपराधी फरार हो गए. वहीं, खलासी ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं खलासी का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मामले में बालू माफियाओं को शक के घेरे में रखा जा रहा है.