भोजपुर: जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के उदवंतनगर रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को एक टैंकर और मिनी ट्रक में टक्कर हो गई. इस सड़क दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं टैंकर चालक भी घायल हो गया. जिसका इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार घने कोहरे और लो विजिबिलिटी के कारण दोनों वाहनों में यह टक्कर हुई. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल ट्रक ड्राइवर को इलाज के लिए उदवंतनगर पीएचसी लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक ईलाज करते हुए बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घायल ट्रक चालक ने सदर अस्पताल लाने के दौरान दम तोड़ दिया.