बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरः साइकिल सवार साला-बहनोई को ट्रक ने रौंदा, बहनोई की हुई मौत - भोजपुर सड़क हादसा

भोजपुर जिले के बड़हरा थाना इलाके में अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार बहनोई और साले को रौंद दिया. जिसमें बहनोई की जहां मौत हो गई. वहीं साला गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि दोनों पास ही के एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल लाने जा रहे थे.

भोजपुर में सड़क हादसा
भोजपुर में सड़क हादसा

By

Published : Apr 14, 2021, 4:51 AM IST

भोजपुरःजिले के बड़हरा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार बहनोई और साले को रौंद दिया. इस हादसे में अस्पताल ले जाने के क्रम में बहनोई की मौत हो गई. वहीं साला भी बुरी तरह से घायल हो गया है. फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ेंः शाम को टहलने निकले डॉक्टर दंपति की दुर्घटना से मौत

अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा
घटना बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा पूल के पास की है. बताया जाता है कि साइकिल से बहनोई और साला डिब्बे में बबुरा पेट्रोल पंप से पेट्रोल लाने जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को रौंद दिया. इस दर्दनाक सड़क हादसे में बहनोई की जहां इलाज के लिए अस्पताल ले जाने क्रम में मौत हो गई, वहीं साले की अभी अस्पताल में स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः नशे में धुत बाईक सवार ने DCLR की स्कॉर्पियो में मारी टक्कर, इलाज के दौरान अस्पताल से हुआ फरार

परिजनों में मचा कोहराम
इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक का नाम बच्चा राय बताया जाता है, जो कि छपरा जिले के डोरीगंज का रहने वाला था. वहीं गंभीर युवक का नाम सनोज कुमार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details