भोजपुर: बिहार के आरा के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना आरा-मोहनिया एनएच पर हरीगांव के पास की है जहां आरा की तरफ से जा रहे बाइक को धान लदे अनियंत्रित ट्रक ने बुरी तरह से कुचल दिया. घटना में बाइक सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.
भोजपुर में सड़क हादसा: मिली जानकारी के अनुसार अनियंत्रित ट्रक के रौंदने से भाई-बहन समेत तीन लोगों की मौत हो गई. ट्रक चालक घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद जगदीशपुर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक को जब्त किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई.
सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत: मृतक की पहचान आयर थाना के इसाढ़ी वार्ड नंबर 11 निवासी भृगुनाथ शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र मनीष शर्मा, मृतक के भाई सहेंद्र शर्मा की 16 वर्षीय पुत्री आंचल कुमारी और शाहपुर थाना के नावाडीह गांव निवासी मामा प्रवीण शर्मा की 8 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव के साथ सड़क जाम कर दिया.