बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला, घटनास्थल पर दर्दनाक मौत - Bhojpur news

Road Accident In Bhojpur: भोजपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी, जिससे बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर.

भोजपुर में सड़क हादसा
भोजपुर में सड़क हादसा में तीन की मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 31, 2023, 2:25 PM IST


भोजपुर: बिहार के आरा के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना आरा-मोहनिया एनएच पर हरीगांव के पास की है जहां आरा की तरफ से जा रहे बाइक को धान लदे अनियंत्रित ट्रक ने बुरी तरह से कुचल दिया. घटना में बाइक सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.

भोजपुर में सड़क हादसा: मिली जानकारी के अनुसार अनियंत्रित ट्रक के रौंदने से भाई-बहन समेत तीन लोगों की मौत हो गई. ट्रक चालक घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद जगदीशपुर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक को जब्त किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई.

सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत: मृतक की पहचान आयर थाना के इसाढ़ी वार्ड नंबर 11 निवासी भृगुनाथ शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र मनीष शर्मा, मृतक के भाई सहेंद्र शर्मा की 16 वर्षीय पुत्री आंचल कुमारी और शाहपुर थाना के नावाडीह गांव निवासी मामा प्रवीण शर्मा की 8 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव के साथ सड़क जाम कर दिया.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम: सड़क जाम कर लोगों ने चालक की गिरफ्तारी और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की. बता दें कि मृतक मनीष शर्मा बीए पार्ट वन में आरा में पढ़ाई करता था. आंचल कुमारी 7वीं में पढ़ती थी जबकी प्रिया कुमारी 5वीं की छात्रा थी. बताया कि तीनों धरहरा में इलाजरत्त मनीष शर्मा के बड़े पापा वकील शर्मा को खाना देकर तीनों लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए.

"मनीष के साथ आंचल और प्रिया थी. आंचल, मनीष की भतीजी थी और प्रिया ममेरी बहन लगती थी. तीनों बाइक से मनीष के बड़े पापा को खाना देकर लौट रहे थे, तभी ट्रक ने कुचल दिया."- भृगुनाथ शर्मा, मृतक मनीष के पिता

पढ़ें:कैमूर में ट्रक ने बाइक को रौंदा, बाइक सवार गर्भवती महिला और आठ साल के बेटे की मौत, पति घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details