भोजपुरः जिले में ट्रक एसोसिएशन के आह्वान आरा-छपरा फोर लेन के जमालपुर बाजार में रात बारह बजे से ट्रकों के आवागमन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई. एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि चौदह चक्का वाले ट्रकों को बालू-गिट्टी से अलग रखने के बाबत ही पूरे बिहार में चक्का जाम किया गया है. जबतक इसका निराकरण नहीं होता तब तक चक्का जाम रहेगा.
प्रशासन पर उगाही का आरोप
भोजपुर में ट्रक एसोसिएशन ने हड़ताल कर सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की. ट्रक संचालकों ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन उगाही पर लगा है. छह छक्के से दस चक्के तक के ट्रकों की ऊंचाई को काटकर बॉडी को तीन व साढ़े तीन फीट तक रखे जाने के सरकारी आदेश भोजपुर जिले में लागू नहीं किया जा रहा है. जबकि चौदह चक्के ट्रक के परिचालन पर रोक लगा दी गई है. सदस्यों ने पांच सौ से अधिक बालू लदे ओवरलोड ट्रकों को दिखाते हुए कहा कि खनन विभाग व जिला परिवहन पदाधिकारी की मिलीभगत से बालू लदी ट्रकें बेखौफ दौड़ रही हैं. जिन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.