बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रक एसोसिएशन ने किया चक्का जाम, जिला प्रशासन पर उगाही का लगाया आरोप - प्रशासन ट्रक मालिकों को कर रहा परेशान

भोजपुर में ट्रक एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर चक्का जाम किया है. ट्रक संचालकों का कहना है जिला प्रशासन ट्रक मालिकों को परेशान कर रहा है. माफियाओं की ओवरलोड ट्रकें चल रहीं हैं, जबकि उनकी अंडरलोड भी नहीं चल पा रही है.

ट्रक एसोसिएशन
ट्रक एसोसिएशन

By

Published : Jan 17, 2021, 11:02 AM IST

भोजपुरः जिले में ट्रक एसोसिएशन के आह्वान आरा-छपरा फोर लेन के जमालपुर बाजार में रात बारह बजे से ट्रकों के आवागमन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई. एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि चौदह चक्का वाले ट्रकों को बालू-गिट्टी से अलग रखने के बाबत ही पूरे बिहार में चक्का जाम किया गया है. जबतक इसका निराकरण नहीं होता तब तक चक्का जाम रहेगा.

प्रशासन पर उगाही का आरोप
भोजपुर में ट्रक एसोसिएशन ने हड़ताल कर सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की. ट्रक संचालकों ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन उगाही पर लगा है. छह छक्के से दस चक्के तक के ट्रकों की ऊंचाई को काटकर बॉडी को तीन व साढ़े तीन फीट तक रखे जाने के सरकारी आदेश भोजपुर जिले में लागू नहीं किया जा रहा है. जबकि चौदह चक्के ट्रक के परिचालन पर रोक लगा दी गई है. सदस्यों ने पांच सौ से अधिक बालू लदे ओवरलोड ट्रकों को दिखाते हुए कहा कि खनन विभाग व जिला परिवहन पदाधिकारी की मिलीभगत से बालू लदी ट्रकें बेखौफ दौड़ रही हैं. जिन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

देखें रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें- पटना: बिहार ट्रक एसोसिएशन की हड़ताल का आज तीसरा दिन, मांगों पर अड़ा ट्रक यूनियन

पूरे बिहार में ट्रक एसोसिएशन कर रहा विरोध
ट्रक एसोसिएशन का कहना है चौदह चक्का ट्रक पर रोक लगाए जाने के राज्य सरकार का आदेश सही नहीं है. एसोसिएशन इसका विरोध पूरे बिहार में कर रहा है. जिसे लेकर पूरे प्रदेश में ट्रक एसोसिएशन ने चक्का जाम किया है. पूरे बिहार में 'घेरा डालो डेरा डालो' के तहत रात बारह बजे से ही यह चक्का जाम कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details