बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरः विपदा में किन्नर समाज ने बढ़ाया मदद का हाथ, भूखों तक पहुंचाएंगे भोजन - lock down

किन्नरों के मुताबिक लोगों के खुशियों में शरीक होने का मौका मिलता है लेकिन संकट की स्थिति में मदद करना फर्ज बनता है. जिन घरों में चूल्हे नहीं जल पा रहे हैं उन घरों तक भोजन पहुंचाएंगे. इसके लिए एक लिस्ट भी बनाई गई है.

bhojpur
किन्नर समाज ने बढ़ाया मदद का हाथ

By

Published : Apr 4, 2020, 9:39 PM IST

Updated : Apr 5, 2020, 9:57 AM IST

भोजपुर:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और लॉक डाउन के बीच गरीब लोगों के बीच खाने की समस्या उत्पन्न हो रही है. इस विकट परस्थिति में किन्नर समाज ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. खुशियों में शामिल रहने वाला किन्नर समुदाय ने अब दुख में भी मददगार के रुप में साथ खड़ा होने का फैसला किया है.

पूरे देश में कोरोना वायरस की वजह से लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे मुश्किल हालात में किन्नरों ने आगे आकर लोगों की मदद करने की एक मिसाल पेश की है. जिला मुख्यालय आरा में किन्नर समुदाय की तरफ से आसपास के कई इलाकों को चिन्हित किया गया है. जहां, राहत सामग्री बांटा जाएगा. इसके लिए परिवारों की एक सूची तैयार की गई है. राहत सामग्री के पैकेट भी बनाए जा रहे हैं.

देखें रिपोर्ट.

विपदा में गरीबों की मदद करें लोग
किन्नर समुदाय की मालकिन तारा रानी से बताया कि देश अभी विपदा स्थिति से जूझ रहा है. ऐसे में गरीबों की मदद करना फर्ज बनता है. जिन घरों में दो वक्त का खाना नहीं है उन तक भोजन पहुंचाएंगे. दूसरी तरफ लोगों से विपदा में गरीबों की मदद करने की अपील की. बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस पॉटिटीव की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

फूड पैकेट्स बनाते किन्नर
Last Updated : Apr 5, 2020, 9:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details