भोजपुरः कोइलवर प्रखंड परिसर स्थित पीएनबी ग्रामीण आरसेटी में 10 दिवसीय मशरूम की खेती का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया. जिसमें कुल 34 किसानों को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें महिलाएं भी शामिल थीं.
भोजपुर में दी गई मशरूम उत्पादन की ट्रेनिंग, 34 किसान हुए प्रशिक्षित - कोइलवर प्रखंड
जिले के कोइलवर प्रखंड में पीएनबी ग्रामीण आरसेटी ने किसानों को मशरूम उत्पादन की ट्रेनिंग दी. इसमें कुल 34 किसानों को मशरूम उत्पादन के गुर सिखाए गए.
मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण
अतिथि संकाय (प्रशिक्षक) गोपाल कुमार ने किसानों को विभिन्न किस्मों के मशरूम के उत्पादन के बारे में बताया. साथ ही भारत में जलवायु के अनुकूल किस किस्म की मशरूम की खेती की जाए, इस पर भी जोर दिया गया. इसकी व्यवसायीक संभावना और संभावित लाभ पर की चर्चा की गई.
बांटे गए प्रमाण पत्र
कार्यक्रम में उपस्थित नेशनल अकादमी ऑफ रूडसेटी के अधिकारी प्रशांत कुमार सेंगल और अभिजीत कुमार सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त किसानों को प्रमाण पत्र बांटे. संस्थान के निदेशक संजीव कुमार ने कहा कि किसान इस व्यवसाय को अपनाकर अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत कर सकते हैं.