बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: लॉकडाउन में बंद आरा-सासाराम रेल लाइन पर फिर से चली ट्रेन, लोगों में खुशी

आरा-सासाराम रेल लाइन पर सोमवार को सवारी गाड़ी का परिचालन किया गया. इससे लोगों में काफी खुशी देखी गई. लोगों ने ट्रेन के परिचालन के लिए रेलवे के अधिकारियों को बधाई दी.

By

Published : Mar 15, 2021, 10:24 PM IST

Train operation on Ara-Sasaram railway line
Train operation on Ara-Sasaram railway line

भोजपुर:दानापुर रेलमंडल के आरा-सासाराम रेल लाइन पर सोमवार को सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू किया गया. इससे लोगों में काफी खुशी देखी गई. इस रेल लाइन पर लॉकडाउन के समय से ही ट्रेनों के परिचालन को बंद कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- RLSP का जेडीयू में विलय कुशवाहा समाज से गद्दारी: नागमणि

लंबे समय से स्थानीय लोग इस ट्रैक पर ट्रेन के परिचालन की मांग कर रहे थे. बता दें कि आरा-सासाराम के बीच सवारी गाड़ी नम्बर 03671 का परिचालन शुरू किया गया. ये ट्रेन आरा रेलवे स्टेशन से सुबह 7 बजे खुलेगी और 10:20 पर सासाराम स्टेशन पहुंचेगी.

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी
ट्रेन के परिचालन शुरू होने से कई संगठनों ने इसे अपनी जीत बताया. सामाजिक कार्यकर्ताओ ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुआ कहा कि ट्रेन का परिचालन बढ़ जाने से आरा-सासाराम के लोगों के साथ छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय या विश्वविद्यालय आने जाने मे काफी सहूलियत होगी.

रेलवे के अधिकारियों को दी बधाई
इस ट्रेन के परिचालन पर पहले ही दिन सैकड़ों लोगों ने सफर किया. यात्रियों ने कहा कि इस सवारी गाड़ी के चलने से काफी सुविधाएं प्राप्त हो रही है. वहीं, मौके पर ग्रामीणों ने रेलवे के तमाम अधिकारियों को बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details