बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: आरा-सासाराम रेलखंड पर बड़ा रेल हादसा टला - Ara Sasaram Railway Line

भोजपुर में आरा-सासाराम रेलखंड पर बड़ा रेल हादसा टला है. घटना उदवंतनगर हॉल्ट और गड़हनी के बीच की है. पढ़िये पूरी खबर.

भोजपुर में टला बड़ा रेल हादसा
भोजपुर में टला बड़ा रेल हादसा

By

Published : Jan 11, 2022, 10:42 PM IST

भोजपुर:बिहार के भोजपुर में बड़ा रेल हादसा टला (Major Train Accident Averted In Bhojpur) है.जिले के आरा-सासाराम रेलखंड (Ara Sasaram Railway Line) पर उदवंतनगर हाल्ट और गड़हनी के बीच शरारती तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर बने सीमेंट के करीब 56 स्लीपर को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके अलावा रेलवे पटरी के ऊपर एक स्लीपर को भी रख दिया गया. इससे परिचालन पूरी तरह अवरुद्ध हो गया. बाद में उसे दुरुस्‍त कर परिचालन बहाल कराया गया.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी में बड़ा रेल हादसा टला, चलती मालगाड़ी के 6 डब्बे हुए अलग

रेलखंड पर स्लीपर टूटने और पैन क्लिप बाहर निकलने के कारण करीब पांच घंटे तक रेल सेवा बाधित रही. आरा-सासाराम रेलमार्ग पर सोमवार की रात करीब नौ बजे एक पैसेंजर ट्रेन गुजरी थी. हालांकि, चालक ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे जब कर्मी ट्रैक चेक कर रहे थे तो उन्हें इस घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद आरा से लेकर बिक्रमंज स्टेशन को सूचना दी गई.

रेलवे के अधिकारि‍यों का कहना है कि इस घटना को जानबूझकर अंजाम दिया गया है. क्योंकि पैन क्लिप ट्रैक से यूं ही नहीं निकल सकता है. उन्होंने कहा कि इस घटना को असामाजिक लोगों ने ही अंजाम दिया है. इसकी जांच की जाएगी. उदवंतनगर, आरपीएफ और जीआरपी इसकी जांच कर रही है. इस घटना के कारण पटना-भभुआ इंटरसिटी गाड़ी संख्या 03249 और पटना-आरा-सासाराम गाड़ी संख्या 03673 आरा रेलवे स्टेशन 5 घंटे तक खड़ी रही. जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें-टूटी थी पटरी, किसान ने गमछा दिखाकर रुकवाई बीकानेर एक्सप्रेस, टला हादसा

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details