भोजपुर:बिहार के भोजपुर में बड़ा रेल हादसा टला (Major Train Accident Averted In Bhojpur) है.जिले के आरा-सासाराम रेलखंड (Ara Sasaram Railway Line) पर उदवंतनगर हाल्ट और गड़हनी के बीच शरारती तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर बने सीमेंट के करीब 56 स्लीपर को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके अलावा रेलवे पटरी के ऊपर एक स्लीपर को भी रख दिया गया. इससे परिचालन पूरी तरह अवरुद्ध हो गया. बाद में उसे दुरुस्त कर परिचालन बहाल कराया गया.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी में बड़ा रेल हादसा टला, चलती मालगाड़ी के 6 डब्बे हुए अलग
रेलखंड पर स्लीपर टूटने और पैन क्लिप बाहर निकलने के कारण करीब पांच घंटे तक रेल सेवा बाधित रही. आरा-सासाराम रेलमार्ग पर सोमवार की रात करीब नौ बजे एक पैसेंजर ट्रेन गुजरी थी. हालांकि, चालक ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे जब कर्मी ट्रैक चेक कर रहे थे तो उन्हें इस घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद आरा से लेकर बिक्रमंज स्टेशन को सूचना दी गई.